Surprise Me!

Russia Earthquake Tsunami: भूकंप से कांपा रूस क्या Baba Vanga की सच हुई भविष्यवाणी | वनइंडिया हिंदी

2025-08-01 25 Dailymotion

Baba Vanga Prediction: रूस में भीषण भूकंप आया है। यह सबसे खतरनाक है, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 8.7-8.8 तक बताई जा रही है। रूस के कमचटका प्रायद्वीप में आए इस भूकंप से अमेरिका से लेकर जापान तक सुनामी आने की चेतावनी जारी की गई है। अलास्का और कमचटका प्रायद्वीप में अमेरिका-रूस के परमाणु ठिकाने भी हैं। वहीं जापान में फुकुशिमा परमाणु संयंत्र को खाली करा लिया गया है। अगर जापान में सुनामी आती है तो जाहिर है उसका असर भारत के भी अंडमान-निकोबार द्वीप समूह तक भी पड़ना स्वाभाविक है। एक दिन पहले ही इस क्षेत्र में भूकंप भी आया था। इस भूकंप से बुल्गारिया की भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की वो खौफनाक भविष्यवाणी याद आ रही है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 2025-2026 के बीच धरती हिलेगी.

#RussiaEarthquakeTsunami #BabaVanga #russiaearthquake #russiatsunami #whatistsunami #japanusaalaskanaturaldisaster #bavavangapredictions #babaVenga2025 #bababanga2025predictions #bababangaprediction2025 #bababangakibhavishyavani #bababangapredectiononEarthquake
#bababangaontsunami

~HT.318~PR.87~ED.276~